Assassin Creed को सही order में कैसे खेलें । How to play Assassin Creed in order?

Assassin Creed को सही order में कैसे खेलें । How to play Assassin Creed in order.

(Image credit: UBISOFT)

Assassin Creed series worldwide काफी famous रही हैं। Ubisoft Franchise का ये game काफी popular है। अगर आप history जानने के शौकीन हैं तो आपको Assassin Creed games बेहद ही पसंद आएँगे । लेकिन अगर आप ये नहीं जानते की इन games को सही order में कैसे खेलें तो आपका मज़ा ख़राब हो सकता है। तो चलिए आज जानते हैं की Assassin Creed Games को सही order में कैसे खेलें। How to play Assassin Creed in order?

1). Assassin Creed (2007)

 Assassin Creed (2007)

(Image credit: UBISOFT)

ये Assassin Creed games का पहला game है जोकि 2007 में आया था। इस game में आप Altair Ibn’La-Ahad बन कर खेलते हैं जोकि इस game का main character है। इस game की timeline 12 century की है जोकि Third Crusade के आस -पास की है। इस game में Desmond Miles एक character है जोकि अपनी पुरानी यादों में जाकर अपने ancestors की ज़िन्दगी जीता है। अगर आप भी Assassin Creed games शुरू करने की सोच रहे हैं तो ये game आपका सबसे पहला game होना चाहिए जिससे आप आगे के games को अच्छे से समझ पाएं और खेल पाएं । इस game को ख़रीदने के लिए यहाँ click करें।

2). Assassin Creed 2 (2009)

Assassin Creed 2 (2009)

(Image credit: UBISOFT)

इस game की जो story है वो आगे आने वाले दो और games में देखने को मिलेगी। ये game Ubisoft ने एक trilogy में बनाया था। इस game में आप Ezio Auditore da Firenze बनकर आगे खेलतें हैं जोकि Ubisoft का एक बहुत ही ज़ादा famous character है। इस game में Desmond Miles आगे जाकर Ezio की life को जीता है। Ezio इस game में अपने family members की मौत की वजह से एक Assassin बनकर Templars से बदला लेता है। Ezio Italy के सभी Templars को मार कर Italy में शांति लाता है। इस game को ख़रीदने के लिए यहाँ click करें।

3). Assassin Creed Brotherhood (2010)

Assassin Creed Brotherhood (2010)

(Image credit: UBISOFT)

ये game Ezio trilogy का दूसरा game है जिसमें Ezio आगे चलकर Italy से Rome जाता है जहां उसकी लड़ाई बाकी Templars से होती है। इस game में Ezio Assassins के लिए एक Empire बनता है और Rome में जितने भी Assassins होते हैं उनको एक साथ लाता है जोकि Ezio के साथ मिलकर बाकी Templars को हराने में मदद करते हैं। इस game को Assassin creed की series में सबसे ज़ादा पसंद किया गया है। इसी के साथ चलते हुए Ezio की life की आगे की कहानी हमें इसके अगले game में देखने को मिलती है। इस game को ख़रीदने के लिए यहाँ click करें।

4). Assassin Creed Revelations (2011)

Assassin Creed Revelations (2011)

(Image credit: UBISOFT)

ये game Ezio trilogy का आख़री game है। इस game में Ezio Istanbul जाता है और अपने ancestor Altair Ibn’La-Ahad की memories को दुबारा से जीता है। इस game में Ezio की life का आख़री time दिखाया गया है जिसमें Ezio काफ़ी age का हो चुका है। Ezio एक library को ढूढ़ने की कोशिश करता है जिसमें उसके ancestor Altair Ibn’La-Ahad की यादें होती हैं। इस game में Ezio, Desmond miles को सब कुछ अपनी life के बारे में बताता है और इस life में Desmond miles का क्या काम है उसको वो भी बताता है जिससे desmond आगे जाकर सही decision ले सके।इस game को ख़रीदने के लिए यहाँ click करें।

5). Assassin Creed III (2012)

Assassin Creed III (2012)

(Image credit: UBISOFT)

ये game शुरू होता है 18 century में जिसमें आप एक नया Assassin,Conner (Ratonhnhaké:ton) बनकर खेलते हैं। इस game में आपको American Revolution देखने को मिलता है जिसमें Conner एक Native American है और अपनी tribe को बचाने की कोशिश करता है जिसके चलते उसको एक Apple of Eden मिलता है। Conner के पिता Haythem Kenway की वज़ह से ही Conner की माँ और उसके Tribe के सारे लोग मारे जाते हैं। जिसके चलते Conner अपने पिता से बदला लेता है और अपने पिता Haythem Kenway को मार देता है। इसी game में Desmond भी दुनिया को बचाने के लिए अपनी जान दे देता है। इस game को ख़रीदने के लिए यहाँ click करें।

6). Assassin Creed IV: Black Flag (2013)

Assassin Creed IV: Black Flag (2013)

(Image credit: UBISOFT)

Desmond Miles के मरने के बाद Abstergo Company एक नया initiative hire करती है जो Desmond का blood लेकर बाकी ancestors की life को जीता है। इससे शुरुआत होती है Assassin Creed Black Flag की जिसमें आप एक pirate Edward Kenway की life को जीते हो जोकि अपने हालातों की वज़ह से बाद में एक Assassin बनता है। इस game में आपको काफी सारा naval combat देखने को मिलता है। Edward Kenway, Grandfather होता है Assassin Creed III के Assassin,Conner (Ratonhnhaké:ton) का। इस game में आपको pirates की life ,उनकी ships ,उनके wars देखने को मिलते हैं । इस game को ख़रीदने के लिए यहाँ click करें।

7). Assassin Creed Rogue (2014)

Assassin Creed Rogue (2014)

(Image credit: UBISOFT)

इस game में एक ऐसा Assassin दिखाया गया है जो कभी तो Assassin बन जाता है तो कभी Templar बन जाता है। हम बात कर रहे हैं इस game के main character Shay Cormac की। Assassin Shay Cormac, Templars को सही समझते हुए उनकी तरफ़ हो जाता है। ये game Assassin Creed III और Assassin Creed IV: Black Flag के बीच की story को दिखता है जिसमें हमको Assassin Creed III के character, Assassin Conner (Ratonhnhaké:ton) के पिता Haythem Kenway देखने को मिलते हैं जो इस game के main character Shay Cormac के एक templar friend हैं। इस game को ख़रीदने के लिए यहाँ click करें।

8). Assassin Creed Unity (2014)

Assassin Creed Unity (2014)

(Image credit: UBISOFT)

इस game की story आपको French Revolution के time period की देखने को मिलती है जोकि 18 Century में हुआ था। इस game का main character, French Assassin Arno Dorian है जोकि अपने घरवालों की मौत की वजह जानते-जानते एक Assassin बन जाता है और इस सब के पीछे किसका काम है ये पता लगाता है। France में हो रहे Revolution के पीछे जितने भी बुरे लोग हैं यानी की Templars, Arno उन सबको मार देता है और France में शान्ति लेकर आता है। इस game में आपको Napoléon Bonaparte जैसे Historical Characters देखने को मिलते हैं। इस game को ख़रीदने के लिए यहाँ click करें।

9). Assassin Creed Syndicate (2015)

Assassin Creed Syndicate (2015)

(Image credit: UBISOFT)

इस game में दो Assassins देखने को मिलते हैं ,Jacob and Evie Frye जोकि भाई -बहन है। इस game की कहानी Industrial Revolution की है जिसमें London दिखाया गया है। ये दोनों Assassins मिलकर London में से Templars rule ख़तम करते हैं और Apple of Eden को बचाते हैं। इस game में आपको अच्छे Weapons देकने को मिलते हैं और साथ में ही काफी Historical Characters जैसे Alexander Graham Bell, Charles Darwin भी। इस game को ख़रीदने के लिए यहाँ click करें।

10). Assassin Creed Origins (2017)

Assassin Creed Origins (2017)

(Image credit: UBISOFT)

इस game की शुरुआत होती है Ancient Egypt में, जब Queen Cleopatra, Egypt की रानी होती हैं। इस game में आप Bayek,(a medjay) बनकर खेलते हो जोकि अपने बेटे की मौत के बाद अपनी wife (Aya) के साथ मिलकर अपने बेटे के हत्यारो को ढूंढकर मारता है। इस game में Bayek, Hidden ones की शुरुआत करता है जो आगे जाकर Assassins कहलाए जाते हैं। इस game में आपको RPG mechanics देखने को मिलते हैं और ये आगे आने वाले games में भी दिखाए गए हैं। इस game को ख़रीदने के लिए यहाँ click करें।

11). Assassin Creed Odyssey (2018)

Assassin Creed Odyssey (2018)

(Image credit: UBISOFT)

इस game की कहानी Ancient Greece की है। इसमें आपको दो main characters दिए गए हैं जिसमें से आप एक को लेकर game आगे खेलोगे, Alexios और Kassandra (grandchildren,Sparta’s King Leonidas) जोकि एक mercenary है। इस game में आपको काफी सारे monsters और naval fight भी करने का मौका मिलता है। इस game में Sparta और Athens war दिखाया गया है। Historical characters जैसे की Hippocrates,Socrates,Plato,ये सब भी दिखाए गए हैं। इस game को ख़रीदने के लिए यहाँ click करें।

12). Assassin Creed Valhalla (2020)

Assassin Creed Valhalla (2020)

(Image credit: UBISOFT)

ये game एक Viking game है जिसकी कहानी 9 Century England की है। Eivor जोकि इस game का main character है वो अपने Clan के साथ मिलकर पूरे England में alliance बनता है और अपने Clan को powerful करता है। इस game में King Aelfred जैसे historical character और Odin, Loki, Thor जैसे mythological characters भी हैं। Asgard और Jotunheim जैसे maps इस game में खेलने को मिलते हैं। आप male और female Eivor भी इस game में चुन सकते हैं। इस game में एक Master Assassin Basim है जिसकी story अगले game में देखने को मिलती है। इस game को ख़रीदने के लिए यहाँ click करें।

13). Assassin Creed Mirage (2023)

Assassin Creed Mirage (2023)

(Image credit: UBISOFT)

इस game में आपको Master Assassin Basim की story बताई गयी है जो आपको Assassin Creed Valhalla में एक Villian की तरह दिखाया गया है। इस game की timeline, Assassin Creed Valhalla से कुछ सालो पहले की है। एक लड़का जोकि चोर होता है वो कैसे एक Master Assassin बनता है ये इस game में दिखाया गया है। Baghdad में दिखाया गया ये game अपने शुरूआती Assassin Creed games की तरह है जिसमें आपको RPG mechanics की जग़ह classical game खेलने को मिलता है। इस game को खेलकर आपको ये पता चलता है की Assassin Creed Valhalla में Basim जो भी करता है वो क्यों करता है। इस game को ख़रीदने के लिए यहाँ click करें।

14). Assassin Creed Shadows (2024)

 Assassin Creed Shadows (2024)

(Image credit: UBISOFT)

ये game हाली में आने वाला, Assassin Creeds का नया game है जिसमें आपको Japan की story बताई गयी है। इस game में आपको दो characters देखने को मिलेंगे जोकि Naoe (shinobi Assassin) और Yasuke (powerful African samurai) हैं। इस game में character चुनने की जगह आपको दोनों characters के साथ खेलने को मिलेगा। इन दोनों ही characters के पास अपनी special powers और abilities होंगी जोकि अलग़ -अलग़ missions में काम आएँगी। ये game,15 November,2024 को आएगा।

  • तो ये थी हमारी post, Assassin Creed को सही order में कैसे खेलें। How to play Assassin Creed in order? अगर आपको ये blog post पसंद आयी हो तो आप हमारी और भी post पढ़ सकते हैं। हम पहले हिंदी gaming reviewers हैं जो games के reviews , game plays के बारे में हिंदी में लिखते हैं। हम gaming reviews , Indian audience के लिए लिखते हैं। तो अगर आप एक Indian हैं तो आप हमको ऐसे reviews के लिए follow कर सकते हैं । धन्यवाद।

https://indiangamerz.com

Leave a Comment