(Image Credit: Rockstar Games)
GTA 5, दुनिया के सबसे अच्छे games में से आता है जिसमें आपको crimes, shooting, car chasing, fighting, और भी बहुत सारी मज़ेदार चीज़े करने को मिलती हैं। ये game एक open-world game है जो 2013 में आया था और आज भी इस game का Craze उतना ही है। GTA 5 के fans ही ये बात जानतें हैं की वो कितनी बेसब्री से GTA 6 का wait कर रहे हैं । Games like GTA 5 की बात करें तो Gaming World में GTA 5 जैसे और भी मज़ेदार games हैं। तो जब तक GTA 6 नहीं आ जाता तब तक आप GTA 5 जैसे इन games को खेलकर मज़ा उठा सकते हैं। तो चलिए जानतें है की GTA 5 जैसे 5 अच्छे games जोकि आपको खेलने चाहिए। 5 best Games like GTA 5
1). Red Dead Redemption 2
(Image Credit: Rockstar Games)
ये game और GTA 5 दोनो ही Rockstar Games, Company ने बनाये हैं जोकि एक action-adventure game है । GTA 5 की तरह ही इस game में आपको crimes, shooting, fighting, robbery, जैसी चीज़े करने को मिलती हैं। इस game में काफ़ी characters और missions हैं जिसकी वज़ह से ये game काफ़ी बड़ा है। ये game भी GTA 5 की तरह काफ़ी popular रहा है। ये एक ऐसा game है जोकि काफ़ी रोमांचक होने के साथ – साथ दोस्ती और दुश्मनी भी दिखता है। इसकी story और music भी आपको काफ़ी पसंद आएंगे। आप इस game को और साथ ही इसका part -1 भी try करें। इस game को ख़रीदने के लिए यहाँ click करें।
2). Watch Dogs 2
(Image Credit: Ubisoft)
ये game आपको बिलकुल GTA 5 जैसा ही लग सकता है। वैसी ही city, gameplay, maps सब कुछ GTA 5 जैसा। ये game, Hacking के ऊपर बनाया गया है जिसमें आपको काफ़ी सारी चीज़े Hack करने को मिलेंगी और साथ ही ये game आपको बहुत मज़ेदार लगेगा क्युकी ये game आपको काफ़ी हसाएगा। इस game का main character, Marcus Holloway भी एक Hacker होता है। ये game, San Francisco की story दिखाता है। इस game में Marcus Holloway को बिन बात की सज़ा मिलती है जिसके चलते वो बदला लेता है। आप इस game को भी try कर सकतें हैं और इसका मज़ा उठा सकते हैं। इस game को ख़रीदने के लिए यहाँ click करें।
3). Just Cause 4
(Image Credit: SQUARE ENIX)
इस game की ज़ादा कोई चीज़ GTA 5 से मिलती नहीं है फ़िर भी ये game इस list में इसलिए शामिल है क्युकी इसका Action आपको GTA 5 की याद दिला देगा। इस game का main character, Rico Rodriguez है जोकि एक private military group जिसका नाम Black Hand होता है उनसे लड़ने चला जाता है। इस game में काफ़ी ख़राब मौसम जैसे की tornadoes, sandstorms, and lightning storms, देखने को मिलते हैं जिससे ये game खेलने में और भी मज़ेदार लगता है। इसमें आप ज्यादातर हर चीज़ को explosives से उड़ा सकते हो। आप इस game को भी अपनी list में शामिल कर सकते हैं। इस game को ख़रीदने के लिए यहाँ click करें।
4). Mafia 3
(Image Credit: 2K)
इस game में main story के साथ – साथ इस game के निर्माताओं ने इस game में काफ़ी side activities भी दी हैं जिसकी वजह से इस game का gameplay GTA 5 जैसा लगता है। Lincoln Clay जोकि इस game का main character है, एक Army Officer होता है जोकि अपने घर आता है। Lincoln Clay के काले होने की वज़ह से वो देखता है की उसके साथ ग़लत किया जा रहा है और जो उस जग़ह के काले लोग हैं उनको मारा जा रहा है जिसके चलते ये Army Officer बदला लेता है वहाँ के Mafia लोगो से और अपना ख़ुदका Mafia Empire बनता है। इसमें आपको मज़ा आएगा। इस game को ख़रीदने के लिए यहाँ click करें।
5). Far Cry 3
(Image Credit: Ubisoft)
इस game के weapons और इसको खेलने के तरीके से आपको GTA 5 जैसा मज़ा आएगा। Jason Brody (main character)अपने दोस्तों के साथ एक टापू पर घूमने जाता है जहा पर उनको उस टापू के लुटेरे पकड़ लेते हैं जिसके चलते अपनी और अपने दोस्तों की ज़िन्दगी बचाने के लिए Jason Brody उन लुटेरों से लड़ता है और टापू से बहार निकलने की कोशिश करता है। इस game का villain, Vaas Montenegro नाम का एक आदमी है जिसका पागलपन और बातें सुनकर आप उसके दिवाने जरूर हो जाएंगे। आप इस game को जरूर खेलें। इस game को ख़रीदने के लिए यहाँ click करें।
- तो ये थी हमारी post, GTA 5 जैसे 5 अच्छे games जोकि आपको खेलने चाहिए। 5 best Games like GTA 5.अगर आपको ये blog post पसंद आयी हो तो आप हमारी और भी post पढ़ सकते हैं। हम पहले हिंदी gaming reviewers हैं जो games के reviews, game plays के बारे में हिंदी में लिखते हैं। हम gaming reviews, Indian audience के लिए लिखते हैं। तो अगर आप एक Indian हैं तो आप हमको ऐसे reviews के लिए follow कर सकते हैं । धन्यवाद।